अगले तीन दिन भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, कोल्ड डे कंडीशन रहने के आसार
प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बृहस्पतिवार से अगले तीन दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी होने के आसार हैं। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाके शीतलहर की चपेट में आ सकते हैं। 
 

दो दिन ठीक रहने के बाद बृहस्पतिवार से प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ सकता है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार और शुक्रवार को राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने और ओले गिरने का अनुमान है।

देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल जिलों में भारी संख्या में ओले गिर सकते हैं। वहीं, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। 

मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ भी गिर सकती है। राज्य के तीन हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फ गिरने का अनुमान है।


18 को कोल्ड डे कंडीशन



राज्य के ज्यादातर इलाकों में 18 जनवरी को कोल्ड डे कंडीशन रह सकती है। मौसम केंद्र के अनुसार 16 और 17 को भी ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड बढ़ सकती है। इससे इन इलाकों में शीतलहर भी चल सकती है। 18 जनवरी को निचले और मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ने का अनुमान है।

दून में आंधी-तूफान के आसार
राजधानी दून समेत आसपास के इलाकों में आज आंधी-तूफान के आसार हैं। मौसम विभाग ने ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह के समय धूप खिली रहने का अनुमान जताया है। लेकिन दिन में मौसम में बदलाव हो सकता है। इसके बाद तेज आंधी तूफान का अनुमान है।